नेशनल खेलों में डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल, बागपत ने अपना परचम फैलाया
खेल मंत्रालय के तत्वाधान में तीन दिवसीय डी0ए0वी0 नेशनल स्पोर्ट्स 2023 का आयोजन डी0ए0वी0 सहारनपुर में किया गया । जिसमें बागपत के छात्रों ने अपना शानदार प्रदर्शन करके बैडमिंटन व योगा में प्रथम स्थान, चैश, कबड्डी व खो-खो में द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया तथा दौड प्रतियोगिता में अंडर 14,अंडर 17,अंडर 19 में 29 मेडल प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया। ओवरऑल ट्रॉफी बॉयज मे डी0ए0वी0 बागपत द्वितीय स्थान पर रहा। स्कूल के 17 बच्चों को राज्य स्तर के खेलों के लिए चुना गया था। जिसमें कुणाल ने शूटिंग में गोल्ड मेडल, युवराज ने बॉक्सिंग में सिल्वर मेडल, अदिव ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल, शैंकी ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल, वेदांश ने 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल व वंशशिखा ने चैश में गोल्ड मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेलों के लिए अपना नाम दर्ज कर दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री प्रवेश कुमार जी ने बच्चों को मेडल पहनाकर व ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया तथा छात्रों को प्रोत्साहित किया कि वह खेलों में बढ़-चढ़कर भाग ले तथा इसी प्रकार विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।